Search This Blog

Thursday, August 4, 2011

हरे भरे हैं खेत सुहाने ,

हरे भरे हैं खेत सुहाने ,
देख के मचले ये दिवाने ,
जैसे होती सुबह की बेला ,
चिडियों का कोलाहल सुन के ,
उठ के प्रथम बैलो को ,
लगते हैं ये तो खिलने ,
हरे भरे हैं खेत सुहाने ,
देख के मचले ये दीवाने ,
सुबह सुबह ले बैलो को ,
कंधे पे ये हल संभाले ,
दिन भर मेहनत करने वाले ,
शाम को लौटे थके हरे ,
सकून देती हरियाली ने ,
हरे भरे हैं खेत सुहाने ,
देख के मचले ये दिवाने ,
हरियाली तो मन को भाती ,
ख़ुशी बढे जब दाने आती ,
लहलहाता खेतो को देख ,
नाचने लगते ये मस्ताने ,
हरे भरे हैं खेत सुहाने ,
देख के मचले ये दिवाने,

No comments:

Post a Comment